उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र में हो सकता है कासगंज सांप्रदायिक हिंसा पर हंगामा

उत्तर प्रदेश में विधानमंडल सत्र गुरुवार से शुरू हो रहा है। इस बार योगी सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष के तीखे सवालों का सामना करना पड़ेगा;

Update: 2018-02-07 18:09 GMT

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में विधानमंडल सत्र गुरुवार से शुरू हो रहा है। इस बार योगी सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष के तीखे सवालों का सामना करना पड़ेगा। पिछले दिनों कासगंज में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर सदन में हंगामा होने के पूरे आसार हैं।

इस बीच योगी सरकार का पूरा ध्यान 21 व 22 को होने वाली निवेशक शिखर सम्मेलन और लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर चुनावी बजट पेश करने पर रहेगा। विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत आठ फरवरी को सुबह 11 बजे संयुक्त सदन में राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण से होगी। इसी दिन विधानसभा में अपराह्न् 12़ 30 बजे से विधायी कार्य होगा और नौ फरवरी से अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी।

इसके बाद 10 और 11 फरवरी को दोनों सदनों की बैठक नहीं होगी। 12-13 फरवरी को अभिभाषण पर चर्चा और 14 फरवरी को महाशिवरात्रि का अवकाश रहेगा। अभिभाषण पर 15 फरवरी को चर्चा जारी रहेगी। 16 फरवरी को अपराह्न् 12़ 20 बजे दोनों सदनों में बजट प्रस्तुत किया जाएगा।

इसी महीने प्रस्तावित उप्र निवेशक शिखर सम्मेलन और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिहाज से यह बजट सरकार के लिए खासा अहमियत रखता है। वित्त विभाग के सूत्रों के मुताबिक बजट का आकार तकरीबन सवा चार लाख करोड़ रुपये होने की संभावना है।

प्रदेश में निवेश जुटाने और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बजट के जरिए जहां सरकार राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास को रफ्तार देना चाहेगी, वहीं लोकसभा चुनाव को देखते हुए उसकी निगाहें वोटों के गणित पर भी होगी। इस लिहाज से बजट के जरिए युवाओं, किसानों, कामगारों और महिलाओं को लुभाने और साधने की कोशिश होगी। 

Full View

Tags:    

Similar News