करूणानिधि के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज बुधवार को आधा झुका रहेगा
राष्ट्रीय ध्वज बुधवार को तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के सम्मान में आधा झुका रहेगा। उनका चेन्नई के एक अस्पताल में मंगलवार की शाम निधन हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-07 23:59 GMT
नई दिल्ली। राष्ट्रीय ध्वज बुधवार को तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के सम्मान में आधा झुका रहेगा। उनका चेन्नई के एक अस्पताल में मंगलवार की शाम निधन हो गया। सरकारी बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "दिवगंत नेता का राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी। अंत्येष्टि बुधवार को चेन्नई में किया जाएगा। भारत सरकार ने देशभर में एक दिवसीय शोक घोषित किया है। इस दिन सरकारी कामकाज बंद रहेंगे।"