छुरेबाजी की घटना के मामले में इलीनोइस का प्राेफेसर और आक्सफोर्ड का कर्मचारी गिरफ्तार
अमेरिका के शिकागो शहर में छुरेबाजी की एक घटना के संबंध में पुलिस ने इलीनाेइस की नार्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर और ब्रिटेन की अाक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-05 10:58 GMT
शिकागो। अमेरिका के शिकागो शहर में छुरेबाजी की एक घटना के संबंध में पुलिस ने इलीनाेइस की नार्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर और ब्रिटेन की अाक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।
शिकागो पुलिस ने एक ट्वीट करते हुए आज बताया कि प्रोफेसर विनधाम लाथेम और इस कर्मचारी एंड्रयू वारेन को कैलिफोर्निया के आॅकलैंड में पुलिस हिरासत में रखा गया है।