बीएचयू मामले में एनएचआरसी ने राज्य सरकार से मांगी जानकारी
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में हुये लाठीचार्ज का स्वत: संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने राज्य सरकार से पूरे मामले की जानकारी मांग ली है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-27 11:03 GMT
लखनऊ । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में हुये लाठीचार्ज का स्वत: संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने राज्य सरकार से पूरे मामले की जानकारी मांग ली है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि एनएचआरसी ने राज्य के मुख्य सचिव को इस सम्बन्ध में पत्र भेजकर पूरे मामले की जानकारी मांगी है। सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार जल्द ही आयोग को पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही अब तक हुई कार्रवाइयों का विवरण भी भेज देगा।
गौरतलब है कि छेड़खानी के विरोध में गत 23 सितम्बर की रात प्रदर्शन कर रही छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया था। कई लोग घायल हुये थे। लडकियों को भी चोटें लगी थीं। बीएचयू परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था।