वार्षिकोत्सव में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से बांधा समा
द लिटिल इंजिन्स प्री स्कूल एंड डे-केयर ने अपना वार्षिक दिवस श्बालक इंटर कॉलेज, नोएडा एक्सटेंशनश् ऑडिटोरियम में अराउंड द वर्ल्ड थीम के अन्तर्गत मनाया;
ग्रेटर नोएड। द लिटिल इंजिन्स प्री स्कूल एंड डे-केयर ने अपना वार्षिक दिवस श्बालक इंटर कॉलेज, नोएडा एक्सटेंशनश् ऑडिटोरियम में अराउंड द वर्ल्ड थीम के अन्तर्गत मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि रेणु चतुर्वेदी (निदेशक) दिल्ली पब्लिक स्कूल, केपी-5, डायरेक्टर अंजु कोहली द लिटिल इंजिन्स प्री स्कूल एंड डे-केयर, सम्मानित अतिथि गण रविकांत मिश्रा वरिष्ठ भाजपा नेता, चैयरमैन संजय कोहली और नवीन अरोड़ा ने दीप प्रज्ज्वलित करके की।
मुख्य अतिथि ने लिटिल इंजन की निदेशक अंजू कोहली और शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल के स्टाफ के सभी सदस्यों की सेवाओं की बहुत-बहुत सराहना की। उन्होंने छात्रों के दिमाग को आकार देने में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए शिक्षकों की सराहना की।
उन्होंने शिक्षा के महत्व के बारे में भी प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि रविकांत मिश्रा ने लिटिल इंजन टीम को शिक्षा के क्षेत्र में उनके शानदार कार्यों के लिए बँधायी दी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्र में बच्चों ने बहुत ही “मार्मिक नाटक” का मंचन किया, जिसका नाम था “भारत की अपनी साडी दिल्ली” कुल मिलाकर यह एक ऐसा अद्भुत कार्यक्रम था जिसने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी लोगों के हृदय को द्रवित कर दिया। डायरेक्टर अँजू कोहली ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।