श्रीनगर में अमित शाह ने गुरुद्वारे में टेका माथा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को रैनावाड़ी स्थित गुरुद्वारा चट्टी पटशाही पहुंचे और वहां मत्था टेका;
By : एजेंसी
Update: 2022-10-06 10:08 GMT
श्रीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को रैनावाड़ी स्थित गुरुद्वारा चट्टी पटशाही पहुंचे और वहां मत्था टेका।
श्री शाह के साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी श्रीनगर में गुरुद्वारा पहुंचे थे और वहां मत्था टेका।
प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आए श्री शाह ने मंगलवार को जम्मू क्षेत्र के राजौरी और बुधवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में दो भव्य जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने अपने दौरे के दौरान कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।