स्पेनिश लीग में बार्सिलोना ने विलारियल को दी मात

 बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग के 15वें दौर में खेले गए मैच में विलारियल को 2-0 से मात दी;

Update: 2017-12-11 15:27 GMT

स्पेन।  बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग के 15वें दौर में खेले गए मैच में विलारियल को 2-0 से मात दी। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच में बार्सिलोना के लिए लियोनेल मेसी और लुइस सुआरेज ने गोल किया। 

पहला हाफ दोनों टीमों के बीच गोलरहित रहा। दूसरे हाफ में बार्सिलोना ने अपने खेल को और भी मजबूत किया।  सुआरेज ने 72वें मिनट पाको की ओर से मिले पास को गोल में तब्दील कर बार्सिलोना का खाता खोला। 

इसके बाद, मेसी ने 83वें मिनट में गोल कर बार्सिलोना को विलारियल पर 2-0 से जीत दिलाई।  ला सेरामीका स्टेडियम में खेले गए इस मैच को देखने के लिए 21,000 दर्शक मौजूद थे। 

Tags:    

Similar News