गुजरात में व्यापारी GST के विरोध में, 3 दिन बंद का ऐलान
गुजरात में कपड़ा व्यापार के 2 प्रमुख केंद्रा सूरत और अहमदाबाद में आज इससे जुडे लाखों व्यापारियों ने अपनी दुकाने और प्रतिष्ठान बंद रखी;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-27 16:23 GMT
अहमदाबाद। वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी के प्रावधानों के खिलाफ टेक्सटाइल उद्योग के आज से शुरू हुए देशव्यापी तीन दिवसीय हड़ताल के तहत गुजरात में कपड़ा व्यापार के दो प्रमुख केंद्रा सूरत और अहमदाबाद में आज इससे जुडे लाखों व्यापारियों ने अपनी दुकाने और प्रतिष्ठान बंद रखे।
सूरत में करीब 175 बाजार तथा इनसे जुडे 75 हजार व्यापारी इसका हिस्सा बने हैं। सूरत में टेक्सटाइल जीएसटी संघर्ष समिति के अध्यक्ष ताराचंद कासट ने कहा कि अगर तीन दिवसीय हडताल के बाद भी सरकार ने समाधानकारक कदम नहीं उठाया तो एक जुलाई को जीएसटी लागू होने के साथ ही कपडा उद्योग अनिश्चितकालीन हडताल कर सकता है। उधर अहमदाबाद, राजकोट समेत राज्य के अन्य स्थानों पर भी बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है।