प्रतापगढ़ में युवती की हत्या के मामले में ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में दो महीने पहले जिस युवती की हत्या के मामले में पति तथा ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था, वह प्रेमी के साथ मेरठ में पकड़ी गयी।;
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में दो महीने पहले जिस युवती की हत्या के मामले में पति तथा ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था, वह प्रेमी के साथ मेरठ में पकड़ी गयी।
पुलिस के अनुसार पट्टी क्षेत्र के आशपुर अथगवां गाँव निवासी प्रिया ने गाँव के ही प्रेम सिंह के साथ अप्रैल 2016 में अदालत में शादी कर ली थी। परिजनों के विरोध के कारण दोनों अहमदाबाद में जाकर रहने लगे। प्रिया की मां ने प्रेम सिंह तथा उनके परिजनों के खिलाफ बहला फुसलाकर अपहरण का मुकदमा पट्टी कोतवाली में दर्ज कराया था।
गत 19 सितम्बर को अहमदाबाद में प्रिया अपने कमरे से कपड़ा सिलवाने के लिए निकली और लौटकर वापस नहीं आई। अगले दिन प्रेम सिंह ने अहमदाबाद पुलिस को सूचना देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। गत एक अक्टूबर को रानीगंज क्षेत्र के बशहा गांव के पास सई नदी में एक युवती का शव मिला।
प्रिया की मां ने लावारिस शव की शिनाख्त प्रिया के रूप में की। उनके पति प्रेम सिंह, उनके पिता, छोटे भाई तथा बहिन के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।
क्षेत्राधिकारी (रानीगंज) जी डी मिश्र ने विवेचना के दौरान पाया कि प्रिया का मोबाइल चालू हालत में है। छानबीन के दौरान पता चला कि प्रिया मेरठ में अपने दूसरे प्रेमी के साथ रह रही है। मेरठ पहुँची पुलिस प्रिया को लेकर कल शाम प्रतापगढ़ आ गयी।
मिश्र ने बताया कि प्रिया जीवित मिल गयी है। लावारिस शव को निकालकर उसका डीएनए टेस्ट कराया जायगा। उन्होंने बताया कि गलत मुकदमा दर्ज कराने तथा पुलिस को गुमराह करने के आरोप में प्रिया के मायके वालों पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जायगी। प्रिया के परिजन पुलिस की गिरफ्तारी के डर से घर छोड़कर फरार हो गये है।
उन्होने बतायाा कि रानीगंज थाने की पुलिस प्रिया को पकड़ कर थाने पर ले आई है। अदालत में बयान दर्ज होने तक पुलिस हिरासत में रहेगी।