निजामुद्दीन में एक्टिव 171 मोबाइल नंबरो की पडताल शुरू

उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस दिल्ली के निजामुददीन एरिया मे एक्टिव रहे 171 मोबाइल नंबरो की गहनता से पडताल कर रही है;

Update: 2020-04-06 09:26 GMT

इटावा। उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस दिल्ली के निजामुददीन एरिया मे एक्टिव रहे 171 मोबाइल नंबरो की गहनता से पडताल कर रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने रविवार को बताया कि 171 लोगों के मोबाइल फोन मरकज के दौरान निजामुद्दीन मस्जिद के एरिया में होना ट्रेस हुआ है। केंद्र सरकार की जांच एजेंसी ने उन फोन नम्बरो की सूची जिला प्रशासन को भेज कर उन लोगों के बारे में जांच कराने को कहा है। संबधित सर्किल व थाना को सूची भेजकर उन मोबाइल फोन धारकों के बारे में पता करने के निर्देश दिए गये है। साथ ही ये भी पता कराया जा रहा है कि अगर ये लोग यहाॅ आये है तो अब तक किन किन लोगों से मिले हैं।

सूची में सबसे अधिक 87 लोग सिटी सर्किल क्षेत्र के हैं । भरथना सर्किल क्षेत्र के 34 लोगों के मोबाइल नम्बर है । सबसे कम 10 लोगों के मोबाइल नम्बर चकरनगर सर्किल क्षेत्र के हैं । सिटी सर्किल मे 87,भरथना सर्किल मे 34, चकरनगर सर्किल मे 10,सैफई सर्किल मे 17 और जसवंतनगर सर्किल मे 23 नंबरो की पडताल की जा रही है। बकेवर थाना क्षेत्र के 10 लोगों के नम्बर आये है जो दिल्ली व आसपास प्राइवेट व सरकारी नौकरी कर रहे हैं और उस दौरान उनके नम्बर मरकज एरिया में थे लेकिन थाना पुलिस के अनुसार उन सभी 10 लोगों में से कोई भी थाना क्षेत्र में यहाॅ अपने घर नही आया।

एसडीएम भरथना इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जो भी जानकारी मिली हैं प्रत्येक व्यक्ति के बारे में जानकारी की जा रही है। अभी तक कोई यहाॅ आया हुआ नही मिला।

Full View

Tags:    

Similar News