मीटर से छेड़छाड़ के नाम पर उपभोक्ताओं से ठगी करने वाले दो फर्जी बिजलीकर्मी पकड़े गए

फर्जी बीएसईएस बधिकारी बनकर, उपभोक्ताओं से बिजली चोरी के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा गया है;

Update: 2017-08-24 23:37 GMT

नई दिल्ली। फर्जी बीएसईएस बधिकारी बनकर, उपभोक्ताओं से बिजली चोरी के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा गया है। पकड़े गए इन ठगों का नाम सोनू कुमार और धन सिंह हैं। फर्जी कागजात व पहचानपत्र के जरिए दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन में खुद को डिस्कॉम्स का एन्फोर्समेंट अधिकारी बताते हुए ये ठग तुगलकाबाद में नरेन्द्र कुमार के घर पहुंचे व मीटर चेक करने लगे। मीटर से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए इन लोगों ने घर वालों को डराना शुरू कर दिया कि अब बिजली चोरी के जुर्म में उन्हें पांच लाख रूपये का जुर्माना किया जाएगा।

शातिर ठगों ने खुद को वास्तविक एन्फोसर्मेंट अधिकारी साबित करने के लिए उस जगह की विडियोग्राफी भी की ताकि यह संदेश जाए कि वे बिजली चोरी का प्रमाण इकट्ठा कर रहे हैं। डरे हुए उपभोक्ता ने 12 हजार रूपये में उनसे समझौता कर लिया, हालांकि ठगों ने उनसे 18,000 रूपये की मांग की थी।

इसी दौरान वास्तविक बीएसईएस अधिकारी भी उस वक्त, उसी मोहल्ले में काम कर रहे थे व उन्हें इस पर कुछ शक हुआ और वे घटनास्थल पर पहुंच गए। एक दुकानदार ने आसपास के लोगों को भी इस बारे में तुरंत बताया। बात फैलते ही ये ठग भागने की जुगत लड़ाने लगे लेकिन पैसे के लालच में इन ठगों में दो को पकड़ लिया व बाकी वहां से भागने में सफल हो गए।

पुलिस को बुलाकर इन ठगों को लोगों ने उनके हवाले कर दिया और भगोड़े ठगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया है। इस सिलसिले में गोविन्दपुरी थाने में आईपीसी की धाराओं 419/420/468/471/34 के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है। इधर, पूर्वी दिल्ली की दिलशॉद कॉलोनी में भी बिजली चोरी के नाम पर ठगी की एक घटना सामने है। यहां भी फर्जी बिजलीकर्मी एक उपभोक्ता के यहां पहुंचे थे।

उपभोक्ता को कुछ शक हुआ और उसने पुलिस को बुला लिया। हालांकि, उससे पहले ही फर्जी बिजलकर्मी भाग गए, लेकिन पूरा मामला सीसीटीवी और ऑडियो रेकॉर्डिंग में दर्ज हो चुका है। सीसीटीवी की मदद से पुलिस उन ठगों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। इससे पहले भी बीएसईएस ने सात ठगों को पकड़ा था, जिनके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में एफआईआर भी दर्ज कराई गई हैं।

Tags:    

Similar News