आय से अधिक मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अयोध्या प्रसाद पाल तथा उनकी पत्नी के खिलाफ आय से अधिक मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।;

Update: 2018-01-07 14:59 GMT

फतेहपुर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अयोध्या प्रसाद पाल तथा उनकी पत्नी के खिलाफ आय से अधिक मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा गांगुली ने आज यहां बताया कि फतेहपुर की आयहशाह विधानसभा से पांच बार विधायक तथा बसपा शासनकाल में खेल कूद मंत्री रहे अयोध्या प्रसाद पाल तथा उनकी पत्नी देवकली के खिलाफ आय से अधिक संपति मामले में इलाहाबाद की सतर्कता टीम ने कल रात शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।

गौरतलब है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दाखिल एक जनहित याचिका की सुनवाई के बाद न्यायालय ने प्रदेश सरकार को एक सप्ताह में मुकदमें की कार्रवाई करने का आदेश दिया था।

आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच कर रही इलाहाबाद सतर्कता टीम ने पूर्वमंत्री तथा उनकी पत्नी देवकली देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Tags:    

Similar News