माली में सेना ने अंतरिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को किया गिरफ्तार

माली में सेना ने अंतरिम राष्ट्रपति, बीए नदौ तथा प्रधानमंत्री मोक्टर औअने को गिरफ्तार कर लिया है;

Update: 2021-05-25 10:02 GMT

बमाक। माली में सेना ने अंतरिम राष्ट्रपति, बीए नदौ तथा प्रधानमंत्री मोक्टर औअने को गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्र ने सोमवार को यह जानकारी दी। इससे पहले आज बताया गया था कि माली में नयी सरकार का गठन हो गया है। सूत्र ने कहा, "माली के सैनिकों ने अंतरिम राष्ट्रपति और देश के प्रधानमंत्री को गिरफ्तार कर लिया, और उन्हें राजधानी के पास काटी सैन्य शिविर ले जाया गया है। राष्ट्रपति गार्ड ने उनकी सुरक्षा करने से इनकार कर दिया, जिससे सेना उन्हें लेकर चली गयी।"

उल्लेखनीय है कि माली में अंतरिम सरकार ने 14 मई को इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अंतरिम राष्ट्रपति, बीए नदौ ने प्रधानमंत्री मोक्टर औअने को नयी सरकार का गठन करने का निर्देश दिया था।

दस्तावेज के अनुसार सेना रक्षा, सुरक्षा, क्षेत्रीय प्रशासन और राष्ट्रीय संधि मंत्रालयों का नेतृत्व करेगी।

Tags:    

Similar News