जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने शुरू किया तलाशी अभियान

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ आज तलाशी अभियान शुरू किया;

Update: 2018-06-24 14:57 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ आज तलाशी अभियान शुरू किया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना पर राष्ट्रीय राइफल्स , जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के जवानों ने कुलगाम के क्योइमुह की घेराबंदी करके संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।

सूत्रों ने बताया कि बड़ी संख्या में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने क्षेत्र से बाहर निकले के सभी मार्गों को बंद कर दिया है। बाद में घर-घर जा कर आतंकवादियों की उपस्थिति को लेकर तलाशी ली जायेगी।

उन्होंने बताया कि किसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन को रोकने के मद्देनजर घेराव किये गये क्षेत्र के बाहर भी बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। 

अंतिम सूचना मिलने तक तलाशी अभियान जारी था और किसी की तरह की कोई गिरफ्तारी नहीं हुयी थी।
 

Tags:    

Similar News