छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारियों ने पार्टी से दिया इस्तीफा

छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी (आप) के लिए मंगलवार का दिन अच्छा नहीं रहा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई अन्य पदाधिकारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया;

Update: 2024-01-16 23:30 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी (आप) के लिए मंगलवार का दिन अच्छा नहीं रहा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई अन्य पदाधिकारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। आप के प्रदेश अध्यक्ष कमल हुपेंडी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, इसके साथ ही कोरबा से चुनाव लड़ने लड़ चुकेे विशाल केलकर ने भी पार्टी छोड़ दी है।

आप के प्रदेश अध्यक्ष हुपेंडी सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में आए थे और आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में नतीजे अच्छे नहीं रहे और पार्टी का वोट प्रतिशत भी कम हुआ है। उन्‍होंने आप के इंडिया गठबंधन में शामिल होने को पार्टी छोड़ने की बड़ी वजह बताया, क्योंकि आप ने छत्तीसगढ़ में अकेले ही चुनाव लड़ा था।

Full View

Tags:    

Similar News