छत्तीसगढ़ : विवाह समारोह में आई मेहमान युवती को लेकर दुल्हा फरार

 छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले के कोतबा थाना क्षेत्र के खजरीढ़ाप गांव में एक दुल्हा अपनी शादी का मंडप छोडकर विवाह समारोह में आयी एक मेहमान युवती को लेकर फरार हो गया;

Update: 2018-02-25 17:01 GMT

पत्थलगांव।  छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले के कोतबा थाना क्षेत्र के खजरीढ़ाप गांव में एक दुल्हा अपनी शादी का मंडप छोडकर विवाह समारोह में आयी एक मेहमान युवती को लेकर फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने बताया कि विवाह समारोह में पहुंचे मेहमानों और अन्य बरातियों को इस बात की भनक मिलने पर गुम युवती के परिजनों ने कोतबा थाना पहुंच कर दुल्हा पुनी यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस घटना में दुल्हा और गुमशुदा युवती का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।

ठाकुर ने बताया कि खजरीढ़ाप गांव के पुनी यादव का विवाह लैलूंगा के पास सोहनपुर में तय हुआ था। बारात निकलने से पहले अचानक दुल्हा गायब हो जाने से उसके परिजन काफी परेशान हो गए थे। दुल्हे की काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चल पा रहा था।

इस दौरान विवाह समारोह में पहुंची एक युवती के भी गायब हो जाने की बात सामने आई तो उसके परिजनों ने कोतबा थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने बताया कि प्रेम प्रसंग के इस मामले में दुल्हा पक्ष के लोगों ने अभी तक अपनी शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन पुलिस ने युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद दोनों की तलाश शुरू कर दी है।


 

Tags:    

Similar News