एटीएम में कैश की कमी होने पर बैंक नोट प्रेस में आज से तीसरी पारी में भी काम शुरू
देश भर में एटीएम मशीनों में नगदी की कमी के बीच मध्यप्रदेश के देवास जिले स्थित बैंक नोट प्रेस में आज से तीसरी पारी में भी काम आरंभ कर दिया गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-17 13:21 GMT
देवास। देश भर में एटीएम मशीनों में नगदी की कमी के बीच मध्यप्रदेश के देवास जिले स्थित बैंक नोट प्रेस में आज से तीसरी पारी में भी काम आरंभ कर दिया गया है।
बैंक नोट प्रेस के उप महाप्रबंधक आर सी मोटवानी ने बताया कि देवास में 500 तथा 200 रूपये मूल्य के नोट छापे जा रहे है। आज से ही नोट उत्पादन बढाने के लिये तीसरी पारी भी चालू कर दी गई है। वहीं दो हजार रुपए के नोट के बारे में उन्होंने कहा कि ये देवास में नहीं छपते, लेकिन उसकी छपाई बीते दिनों रोक दी गई है।
उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की नीति है और उसके बारे में प्रबंधन कुछ नहीं कह सकता। देश भर में इन दिनों एटीएम मशीनों में नोटों की कमी से हाहाकार मचा हुआ है।