बुलंशहर में बच्ची ने ईद से मिले 12 हजार रूपये दिये कोविड-19 कोष में दान

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक आठ साल की बच्ची ने अपनी इच्छाओं का दमन कर ईद में परिजनों से मिले 12 हजार रूपयों को कोविड-19 सहायता कोष में जमा करा दिया।;

Update: 2020-05-26 12:11 GMT

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक आठ साल की बच्ची ने अपनी इच्छाओं का दमन कर ईद में परिजनों से मिले 12 हजार रूपयों को कोविड-19 सहायता कोष में जमा करा दिया।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को यहां बताया कि आठ वर्षीय इनाया नामक बच्ची बुलंदशहर के आजाद पब्लिक स्कूल में कक्षा चार की छात्रा है। उसका कहना है कि इस समय देश जिस संकट के दौर से गुजर रहा है। कठिन परिस्थितियों में मजदूरों की पीड़ा से उनका परिवार दु:खी है। बच्ची ने अपने ईद में मिले 12 हजार रूपयों को कोविड-19 सहायता कोष में जमा कर देने का अनुरोध किया है।

उन्होंने कहा कि बच्ची ने संकट की घड़ी में मदद के लिए अपनी ईद में मिले रूपये देकर साबित कर दिया है कि हमारे देश के बच्चे भी किसी से कम नहीं है बड़े दिलवाले हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News