हर हाल में होगी एसवाईएल की खुदाई : चौटाला

चंडीगढ़ ! इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) प्रदेशवासियोें को साथ लेकर 23 फरवरी को हर हाल में एसवाईएल नरि की खुदाई करेेगी ।;

Update: 2017-02-17 21:12 GMT

चंडीगढ़ !   इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) प्रदेशवासियोें को साथ लेकर 23 फरवरी को हर हाल में एसवाईएल नरि की खुदाई करेेगी ।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला और इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने आज पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तथा भाजपा एसवाईएल पर गम्भीर नहीं है। इनेलो कार्यकर्ता तथा लोग अम्बाला शहर में इकट्ठे होंगे और वहां से नहर खुदाई के लिए पंजाब-हरियाणा की सीमा की तरफ कूच करेंगे।
श्री चौटाला ने कहा कि एसवाईएल हमारी जीवनरेखा है और उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुसार इसका निर्माण कराना हमारा अधिकार है।

Tags:    

Similar News