छात्र नेताओ को प्रदर्शन करने पर पुलिस ने खदेड़ा

राजस्थान के अजमेर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के व्याख्याताओं द्वारा छात्रों के साथ अभद्रता करने के विरोध में छात्रों ने आज उग्र प्रदर्शन कर कॉलेज का दरवाजा बंद कर दिया;

Update: 2018-07-16 17:13 GMT

अजमेर - राजस्थान के अजमेर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के व्याख्याताओं द्वारा छात्रों के साथ अभद्रता करने के विरोध में छात्रों ने आज उग्र प्रदर्शन कर कॉलेज का दरवाजा बंद कर दिया जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया। महाविद्यालय में पिछले तीन दिनों से छात्रसंघ चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही है।

छात्र नेताओं ने महाविद्यालय के तीन व्याख्याताओं सुशील बिस्सु, दिलीप गैना एवं मनोज यादव पर छात्र नेताओं व विद्यार्थियों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। इनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने पूर्व घोषित संयुक्त प्रदर्शन के तहत महाविद्यालय का मुख्य दरवाजा बंद कर गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था और इसी क्रम में जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया था।

आज छात्र नेता मेहुल गर्ग एवं शिवप्रकाश गुर्जर के नेतृत्व में छात्र समूह सुबह से ही लामबंद होना शुरू हो गए और महाविद्यालय के गेट को बंद कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा मुख्य सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर क्लॉक टावर थाना पुलिस अतिरिक्त जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और छात्रों से आंदोलन समाप्त कर कॉलेज का दरवाज़ा खोलने की बात कही। बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ा दिया और एक छात्र नेता को हिरासत में ले लिया गया। 

पुलिस अधिकारी मोनिका सैन ने कहा कि कुछ छात्र नेता बेवजह कॉलेज का दरवाजा बंद कर माहौल खराब कर रहे थे। समझाइश करने पर भी छात्र नहीं माने तो पुलिस ने उन्हें मौके से हटाने की कोशिश की। उन्होंने लाठीचार्ज से इनकार किया है।इस बीच एन.एस.यू.आई.छात्र संघ की मांग पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिलाधीश कार्यालय में पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह चौधरी से मुलाकात की और घटना की जानकारी देते हुए दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है।

Tags:    

Similar News