निजी कंपनी में अपराधियों ने कार्यरत स्टोरकीपर की गोली मारकर की हत्या
बिहार में वैशाली जिले के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के छौकिया गांव में अपराधियों ने एक निजी कंपनी में कार्यरत स्टोरकीपर की गोली मारकर हत्या कर दी है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-04 12:08 GMT
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के छौकिया गांव में अपराधियों ने एक निजी कंपनी में कार्यरत स्टोरकीपर की गोली मारकर हत्या कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि महात्मगांधी सेतु के पुनर्निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी का स्टोरकीपर शाहरुख खान (28) कल रात डयूटी पर था तभी अज्ञात अपराधियों ने धावा बोल दिया। इसके बाद अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि मृतक जिले के सराय थाना के मरीचाराम गांव का निवासी था। हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।