18 अगस्त को सादगी से होगा इमरान खान का शपथ ग्रहण समारोह

 पाकिस्तान तहरीक- ए- इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान ने अपने प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह को सादगी से आयोजित करने का निर्देश दिया है;

Update: 2018-08-17 16:42 GMT

इस्लामाबाद।  पाकिस्तान तहरीक- ए- इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान ने अपने प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह को सादगी से आयोजित करने का निर्देश दिया है।

समाचार चैनल ‘दुनिया न्यूज’ के अनुसार पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री श्री खान ने शपथ ग्रहण समारोह बिल्कुल सादगी से संपन्न कराने का निर्देश दिया है। यह समारोह 18 अगस्त को एवान-ए-सद्र (प्रेसीडेंट हाउस)में होगा, जहां मेहमानों को केवल चाय और बिस्किट परोसे जायेंगे।

पीटीआई प्रमुख ने इस आयोजन में राजकोष पर अनावश्यक बोझ न डालने का निर्देश दिया है। इसमें किसी तरह की फिजूलखर्ची या दिखावा नहीं किया जायेगा। इसमें इमरान खान के कुछ करीबी मित्र ही शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि 25 जुलाई को हुए नेशनल असेंबली के चुनावों में ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ सबसे अधिक सीटें पाने वाली पार्टी बनकर उभरी है। 

Full View

Tags:    

Similar News