भाजपा सत्ता में आई तो शांति वार्ता की उम्मीद : इमरान 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि भारत के आम चुनावों में अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत होती है और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनते;

Update: 2019-04-10 14:38 GMT

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि भारत के आम चुनावों में अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत होती है और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनते हैं तो दोनों देशों के बीच शांति वार्ता की उम्मीद बेहतर होगी। 

पाकिस्तान के समाचार पत्र डॉन की खबर के मुताबिक श्री खान ने कुछ विदेशी पत्रकारों को दिए साक्षात्कार में यह भी कहा कि अगर चुनाव के बाद मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सत्ता में आती है तो भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर वार्ता शायद न हो। उन्होंने कहा, “ अगर दक्षिणपंथी पार्टी चुनावों में जीतती है तो कश्मीर को लेकर किसी तरह के समझौते की गुंजाइश हो सकती है।” 

उन्होंने कहा कि अगर चुनाव परिणाम मोदी के खिलाफ जाते है तो ऐसी आशंका है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई कर सकता है। 

कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की उठ रही मांग के संदर्भ में  खान ने कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर के लोगों से उनका दशकों पुराने विशेषाधिकार छीनना चाहती है जिसमे अब बाहरी लोग भी राज्य में जमीन खरीद सकते हैं जो राज्य के लिए एक बड़ा खतरा हो सकता है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि यह सिर्फ चुनावी मुद्दा है। 

Full View

Tags:    

Similar News