सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म में नजर आएंगे इमरान हाशमी

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म में काम करते नजर आयेंगे;

Update: 2018-01-18 00:17 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म में काम करते नजर आयेंगे।

बॉलीवुड में इन दिनों सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्में बन रही हैं। पिछले साल भी इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम आई थी, जो शिक्षा व्यवस्था में फैले भ्रष्टाचार पर आधारित थी। nइसी कड़ी में अब इमरान हाशमी भी अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं।

इमरान की अगली फिल्म का नाम 'चीट इंडिया' है। यह भारत में शिक्षा व्यवस्था के इर्द-गिर्द पनपने वाले अपराधों पर आधारित है। फिल्म के निर्देशक सौमिक सेन हैं जाे समाज में महिलाओं की स्थिति पर आधारित फिल्म 'गुलाब गैंग' का भी निर्देशन कर चुके हैं।

इमरान ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि हर छात्र और युवा खुद को फिल्म की कहानी से जोड़ पाएगा। एक अभिनेता के तौर पर हर कोई ऐसे रोल्स करना चाहता है जो उसके हुनर को चुनौती दे। यह किरदार मेरे लिए ऐसा ही है। यह फिल्म फरवरी 2019 में प्रदर्शित हो सकती है।

Full View

Tags:    

Similar News