मरियम-नवाज को अस्पताल में साथ रखने को लेकर इमरान ने दिए निर्देश

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज को लाहौर स्थित अस्पताल में भर्ती उनके बीमार पिता व पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ रखने की इजाजत दे दी;

Update: 2019-10-25 13:08 GMT

लाहौर। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज को लाहौर स्थित अस्पताल में भर्ती उनके बीमार पिता व पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ रखने की इजाजत दे दी है। पंजाब प्रांत के गवर्नर चौधरी मुहम्मद सरवर ने जानकारी दी। जियो न्यूज के अनुसार, सरवर ने गुरुवार को कहा कि खान ने मरियम और शरीफ के स्वास्थ्य की जानकारी मांगी थी, जिसके बाद उन्होंने पंजाब सरकार को पूर्व प्रधानमंत्री की बेटी मरियम को स्थानांतरित कर सर्विस अस्पताल में उनके साथ ही भर्ती करने संबंधित कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने का निर्देश दिया।

सूत्रों का दावा है कि प्रधानमंत्री खान ने पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बूजदार से भी बात की और उन्हें निर्देश दिया कि वह मरियम के उनके पिता नवाज के साथ रहने की व्यवस्था करें।

Full View

Tags:    

Similar News