इमरान के बच्चे पिता से मिलने पहुंचे पाकिस्तान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के दोनों बेटे उनसे मिलने के लिए रविवार को इस्लामाबाद पहुंचे;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-10 00:08 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के दोनों बेटे उनसे मिलने के लिए रविवार को इस्लामाबाद पहुंचे। एक्सप्रेस ट्रब्यून के अनुसार श्री खान का पूर्व पत्नी जामिया गोल्डस्मिथ से वर्ष 1995 में निकाह हुआ था और वर्ष 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद से जामिया लंदन में रह रही हैं। उनके दो बेटे, कासिम और सुलेमान हर साल पिता से मिलने के लिए पाकिस्तान आते हैं।
जामिया ने कहा कि उनके बेटे श्री खान के प्रधानमंत्री पद के शपथ समारोह में शामिल होना चाहते थे लेकिन उन्हें पिता ने रोक दिया था।