गंगा के पानी में सुधार अगले साल तक दिखेगा: गडकरी
जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि निर्मल गंगा के लिए 97 परियोजनाओं पर अगले साल मार्च से काम शुरू कर दिया जाएगा;
नयी दिल्ली। जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि निर्मल गंगा के लिए 97 परियोजनाओं पर अगले साल मार्च से काम शुरू कर दिया जाएगा और दिसम्बर तक गंगा के पानी में सुधार दिखने लगेगा।
गडकरी ने गंगा तट पर बसे उत्तराखंड के हरिद्वार और उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर मल शोधन संयंत्र स्थापित करने के लिए हुए त्रिपक्षीय समझौते के अवसर पर कहा कि गंगा की सफाई के लिए इन परियोजनाओं की निविदा प्रक्रिया इस साल दिसम्बर तक शुरू की जाएंगी और मार्च तक इन पर काम आरंभ कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार, इलाहाबाद, हवाड़ा, पटना, भागलपुर सहित दस शहर गंगा को सर्वाधिकरूप से प्रदूषित कर रहे हैं। इन शहरों की गंदगी गंगा में नहीं गिरे इसके लिए वहां मल शोधन संयंत्र लगाए जाएंगे और यह सुनिश्चित किया जाएगा और इन परियाेजनाओं पर काम की निगरानी मंत्रालय में राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह करेंगे। इन परियोजनाओं का काम निर्बाद्ध गति से चलता रहे और समय पर तथा पारदर्शी तरीके से पूरा हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस महीने 30 तारीख को गंगा की सफाई से जुड़ी परियोजनाओं के लिए छह राज्यों के मंत्रियों, सचिवों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है और इस बैठक में एक एक परियोजना को लेकर गंभीरता से विचार किया जाएगा।