समाज के विकास में शिक्षकों की अहम भूमिका : सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शनिवार को केन्द्रशासित प्रदेशों के शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि अध्यापकों के बिना समाज विकास के पथ पर एक इंच भी आगे नहीं बढ़ सकता;
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शनिवार को केन्द्रशासित प्रदेशों के शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि अध्यापकों के बिना समाज विकास के पथ पर एक इंच भी आगे नहीं बढ़ सकता।
श्री सिन्हा ने शनिवार को अपने संदेश में कहा,“शिक्षक दिवस पर मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं स्वीकार करें। मैं इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों को विशेष रूप से बधाई देना चाहता हूं। आपके योगदान के बिना समाज विकास के पथ पर एक इंच भी आगे नहीं बढ़ सकता है।”
उप राज्यपाल ने कहा कि किसी भी समाज का विकास तभी संभव है जब उसका स्वास्थ्य ढांचा और शिक्षा क्षेत्र मजबूत हो। इसके आधार पर ही उसकी उपलब्धियाें का अनुमान लगाया जा सकता है।
यदि किसी समाज में उसके वंचित तबकों के लोगों को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं तो उस समाज को महान माना जाना चाहिए। स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाले डॉक्टरों का विशेष स्थान है।