रोम में ईयू के वित्तीय मामलों पर बैठक की शुरुआत
इटली का विदेश मंत्रालय सोमवार को रोम में यूरोपीय संघ के प्रसार और पड़ोस नीति के संदर्भ में वित्तीय मसलों पर एक सम्मेलन की मेजबानी करेगा;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-10 11:24 GMT
रोम। इटली का विदेश मंत्रालय सोमवार को रोम में यूरोपीय संघ के प्रसार और पड़ोस नीति के संदर्भ में वित्तीय मसलों पर एक सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
इटली के विदेश मंत्री एंजेलिनो अल्फानो और ईयू एनलार्जमेंट कमिशनर जोहान्स हान बैठक की शुरुआत करेंगे। इस सम्मेलन के तहत तीन चर्चा सत्र आयोजित किए जाएंगे।
मंत्रालय ने बताया कि उपविदेश मंत्री विन्सेंजो अमेनडोला बैठक के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।