नड्डा के आवास पर हुई बैठक, अमित शाह, राजनाथ के साथ योगी भी हुए शामिल
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई;
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष शामिल हुए।
जेपी नड्डा के मोतीलाल मार्ग स्थित आवास पर हुई बैठक लगभग 2 घंटे चली। सूत्रों के अनुसार, कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कुछ रणनीति बनाई गई है या फिर चर्चा हुई है।
जानकारों का यह भी मानना है कि हो सकता है भाजपा के इतने बड़े नेताओं की अचानक हुई यह बैठक पार्टी की कुछ आंतरिक रणनीतियों पर चर्चा होने की ओर इशारा कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, यह भी संभावना है कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी स्थानीय निकाय चुनाव पर भी चर्चा हुई हो।