हाईकोर्ट की फटकार के बाद चुनाव आयोग का अहम फैसला, विजय जुलूस पर लागाया बैन

देश में कोरोना संक्रमण से हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं;

Update: 2021-04-27 12:13 GMT

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण से हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं।

पिछले एक हफ्ते से लगातार देश में 3 लाख के ऊपर कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इसी बीच कल मद्रास हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई फटकार के बाद आज मंगलवार को चुनाव आयोग ने बड़ा ऐलान किया है। जी हां आज चुनाव आयोग ने 5 राज्यों के चुनाव की 2 मई को आने वाले नतीजों पर होने वाले विजय जूलूस पर रोक लगा दी है। 

जी हां देश के चार राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए हैं। पश्चिम बंगाल, केरल, असम, पुडुचेरी और तमिलनाडु में चुनाव हुए हैं और 2 मई को इन चुनाव के नतीजे आएंगे। अब आज चुनाव आयोग ने नतीजों के बाद किसी तरह के विजय जुलूस या जश्न पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। कोरोना के बढ़ते संकट के बीच चुनाव आयोग ने ये सख्त फैसला लिया है। 

आज चुनाव आयोग ने विजय जूलूस पर रोक लगाते हुए साफ किया कि नतीजों के बाद कोई भी प्रत्याशी सिर्फ दो लोगों के साथ ही अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने जा सकता है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोका जा सके। 

अब देखना ये है कि देर जागे चुनाव आयोग के इस फैसले से कोरोना पर कितना काबू पाया जा सकता है। 

Tags:    

Similar News