राजधानी के विकास में पूर्वांचलवासियों का महत्वपूर्ण योगदान: रामवीर सिंह बिधूड़ी
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने गुरुवार को कहा कि राजधानी के विकास में पूर्वांचलवासियों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है और इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती;
नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने गुरुवार को कहा कि राजधानी के विकास में पूर्वांचलवासियों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है और इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती।
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश पूर्वांचल मोर्चा द्वारा आयोजित मकर संक्रांति महोत्सव में हजारों की संख्या में उपस्थित पूर्वांचलवासियों को सम्बोधित करते हुए श्री बिधूड़ी ने आज उन्हें पर्व की बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में पूर्वांचल के लोगों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है और अपनी मेहनत के दम पर अपनी पहचान कायम की है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष कौशल मिश्रा ने रामवीर सिंह बिधूड़ी का पारम्परिक पाग, माला और पटका पहनाकर स्वागत किया।
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा पूर्वांचल मोर्चा लगातार बढ़िया काम कर रहा है तथा पूर्वांचलवासियों से संबंधित विषयों को मजबूती से उठा रहा है।