महत्वपूर्ण स्थानों की होगी विशेष साफ सफाई

 आगामी 19 से 30 जनवरी 2018 के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में प्रस्तावित आसियान शिखर सम्मेलन के बाबत पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं;

Update: 2017-11-29 13:41 GMT

नई दिल्ली।  आगामी 19 से 30 जनवरी 2018 के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में प्रस्तावित आसियान शिखर सम्मेलन के बाबत पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस संबंध में मंगलवार को आयोजित विशेष बैठक में महापौर नीमा भगत व निगमायुक्त डॉ.रणबीर सिंह ने निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्वी दिल्ली में ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष सफाई के साथ तमाम तरह के कूड़े-कचरे का प्रबंधन, सड़कों की मरम्मत और निर्माणाधीन स्थानों से निकलने वाले मलबे का पूर्ण प्रबंधन करें। 

गौरतलब है कि इस सम्मेलन में दक्षिण-पूर्व एशिया के 10 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। महापौर नीमा भगत ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी जिसके लिए सख्त टाइम लाइन का निर्धारण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आसियान बैठक के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा फूलों से सजे स्वागत द्वार लगाए जाएंगे साथ ही यमुना नदी के मलबे को हटा कर अक्षरधाम के रास्ते को साफ किया जाएगा। निगम द्वारा 10 अंतराष्टï्रीय नेताओं और माननीय प्रधानमंत्री के होर्डिंग भी बैठक के दौरान लगाए जाएंगे। भगत ने कहा कि विशेष क्षेत्रों को चिन्हींत कर वहां के सार्वजनिक स्थानों व ढलावों से मलबा, गाद को हटाने, सड़कों, गलियों, फुटपाथों व धार्मिक स्थानों की सफाई का प्रबंध किया जाएगा।

इसके साथ ही सार्वजनिक सुविधाओं को और अधिक बेहतर करने के लिए सार्वजनिक शौचालयों में स्प्रे करने के भी निर्देश दिए। महापौर ने ट्री गार्ड को पेंट करने, सड़कों के रखरखाव, संकेतों का उन्नयन, संकेतों में सुधार की जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्वी दिल्ली के अभियांत्रिकी विभाग को करने का आदेश दिया।

समन्वय बैठक से निगम कार्यों में बढ़ेगी पारदर्शिता : व्यास 

 उत्तरी दिल्ली नगर निगम की आमसभा में पार्षदों द्वारा निगम अधिकारियों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए निगमायुक्त डॉ.मधुप व्यास ने सभी छह उपायुक्तों को सिविक सेंटर में तलब किया है। साथ ही उन्हें आदेश दिया गया है कि वे अपने अपने जोन की वार्ड समितियों के तमाम सदस्यों को बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित करें।

मंगलवार को जारी आदेश के मुताबिक करोल बाग क्षेत्र, रोहिणी क्षेत्र, केशवपुरम क्षेत्र की बैठक के लिए शुक्रवार, 1 दिसम्बर और शहरी-सदर पहाड़गंज क्षेत्र, सिविल लाइन क्षेत्र व नरेला क्षेत्र की बैठक के लिए सोमवार, 4 दिसम्बर की तिथि निर्धारित की गई है। यह बैठक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर के चतुर्थ तल में आयोजित की जाएगी।

व्यास ने कहा कि क्षेत्रीय पार्षदों के साथ होने वाली इस बैठक से स्थानीय समस्याओं का समाधान करने में आसानी होगी और अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठक से कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी।
 

Full View

Tags:    

Similar News