गणेश जयकारे के साथ विसर्जन
न्यू पुलिस कालोनी बेंमेतरा में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर 11 दिनो तक पुलिस कालोनी में पुलिस परिवार द्वारा भजन किर्तन कर अपने जीवन को कृतार्थ किये;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-09-15 15:16 GMT
बेमेतरा। न्यू पुलिस कालोनी बेंमेतरा में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर 11 दिनो तक पुलिस कालोनी में पुलिस परिवार द्वारा भजन किर्तन कर अपने जीवन को कृतार्थ किये ।
तथा गुरूवार को अनंत चतुर्दशी पर हवन पुजन कर भ्ंडारा का आयोजन किया गया । साथ ही रात्रि में सउनि श्री प्रकाश राम भगत के द्वारा जादू का खेल एवं पुलिस परिवार के छोटे- छोटे बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत सिंह ठाकुर, अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस, सुबेदार संजय सुर्यवंशी व अन्य अधि./कर्म. एवं पुलिस परिवार के सभी सदस्य / बच्चो एवं महिलाएं शामिल हुए।