चक्रवाती तूफान ताउते से प्रभावितों तक अविलंब मदद पहुंचे: जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए कि एक जिम्मेदार राजनीतिक दल के रूप में हम अपनी जिम्मेदारी को इस तरह निभाएं

Update: 2021-05-16 18:23 GMT

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए कि एक जिम्मेदार राजनीतिक दल के रूप में हम अपनी जिम्मेदारी को इस तरह निभाएं ताकि चक्रवाती तूफान ताउते से प्रभावितों तक राहत कार्य और मदद अविलंब पहुँच सके और जान-माल की क्षति कम से कम हो।

जे पी नड्डा ने रविवार को चक्रवात ‘ताउते’ के मद्देनजर गोवा, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, दमन और दीव एवं गुजरात के भाजपा सांसदों, विधायकों और राज्य पदाधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कहा, “ताउते के रूप में हमारे सामने एक संकट आया है। तूफ़ान प्रभावित जिन-जिन राज्यों में हमारी सरकारें हैं, वहां हमें सरकार के साथ मिल कर और जहाँ हमारी सरकारें नहीं हैं, वहां स्थानीय स्तर पर प्रशासन के साथ मिल कर तुरंत एक ऐसी व्यवस्था विकसित करें कि हम प्रभावितों तक सीधे जुड़ पायें और उन्हें फौरी तौर पर राहत उपलब्ध करा सकें।”

उन्होंने कहा कि हमने पूर्व में भी इस तरह के संकटों के समय मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि जनता की सेवा के प्रति सदैव समर्पित एक सेवा संगठन भी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने ‘सेवा ही संगठन' को अपना मंत्र माना है, आदर्श माना है। कोविड संक्रमण के कालखंड में हमने जिस तरह से मानवता की सेवा की है, वह अद्वितीय है। हम यदि मिल कर कार्य करें तो किसी भी आपदा पर काबू पा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हमें सबसे पहले यह सुनिश्चित करना है कि राज्य स्तर पर जो टीम पार्टी के राहत कार्यों को देख रही हैं या देखेंगी, वह सूची जल्द से जल्द जारी हो जाए ताकि समन्वय में कोई दिक्कत न हो। इसी तरह राहत प्रबंधन के लिए जिला स्तर की जो समन्वय टीम होगी, उसे भी तुरंत सार्वजनिक कर दिया जाना चाहिए जो चक्रवाती तूफ़ान ताउते के दौरान और तूफ़ान के बाद की स्थिति को देखेगी और राहत कार्यों को प्रबंधित करेगी।

जेपी  नड्डा ने कहा कि आपदा प्रबंधन घटक टीमों जैसे प्रशासन, स्वास्थ्य, फायर सर्विस और सिविल ऑथोरिटी के लोगों के साथ हर स्तर पर समन्वय पहले से ही बना कर रखना है। जहाँ-जहाँ हमारी सरकारें हैं, वहां यह समन्वय तो बना ही होगा लेकिन जहाँ हमारी सरकारें नहीं हैं, वहां तुरंत पार्टी की आपदा मोचन टीम को तैयार कर लें।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि तूफ़ान प्रभावित तटीय क्षेत्रों में राहत के लिए पंचायत स्तर पर काम करना पड़ेगा। इसलिए तटीय क्षेत्र के जो सांसद और विधायक हैं, वह पहले से ही अपने-अपने क्षेत्रों में पंचायत समिति के निर्वाचित सदस्यों और पार्टी संगठन के साथ तारतम्य बना लें। संगठन स्तर पर कई कमिटियाँ इसके लिए तैयार हो चुकी हैं, यह मुझे बताया गया है। पर, इसके साथ-साथ भाजपा विधायक एवं सांसद अपनी-अपनी जिम्मेवारी समझते हुए जिला परिषद्, पंचायत, बीडीसी आदि के सदस्यों के साथ व्यक्तिगत रूप से संपर्क पहले से स्थापित कर लें।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जहाँ तक मछुआरों का सवाल है तो स्थानीय स्तर पर प्रशासन ने उनको समुद्र से वापस सुरक्षित क्षेत्र में पहुंचाने का काम किया ही होगा लेकिन हमें भी उनसे संपर्क स्थापित करके रखना चाहिए और उनसे बातचीत करनी चाहिए ताकि उन्हें राहत की जो भी आवश्यकता हो सकती है, वह पहले से ही हमारे पास या प्रशासन के सहयोग से तैयार हो।
जेपी नड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था की दृष्टि से क्या व्यवस्था तैयार हो सकती है, इसके लिए भी हमें पहले से तैयार रहना चाहिए। इसके लिए डॉक्टरों के साथ सहयोग करते हुए हम अपने आप को राहत कार्यों से कैसे जोड़ सकते हैं, इसकी तैयारी पहले ही हो जानी चाहिए।

Tags:    

Similar News