आईएमएफ ने की इस्पात और एल्यूमीनियम पर ट्रंप की आयात नीति की आलोचना

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भी इस्पात और अल्युमीनियम पर आयात शुल्क लगाने संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना की आलोचना की है;

Update: 2018-03-03 17:48 GMT

वाशिंगटन। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भी इस्पात और अल्युमीनियम पर आयात शुल्क लगाने संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना की आलोचना की है। ट्रंप ने अमेरिका में इस्पात के आयात पर 25 फीसदी और अल्युमीनियम के आयात पर 10 फीसदी शुल्क लगाने की योजना बनाई है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, आईएमएफ ने इस बात की चेतावनी दी है कि इस कदम से अमेरिका समेत अन्य देशों को नुकसान पहुंचेगा। 

अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि अन्य देश भी ट्रंप की इस नीति का अनुकरण करेंगे और इस बात का दावा करेंगे कि राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सख्त व्यापार प्रतिबंध की जरूरत है। 

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका को सबसे ज्यादा इस्पात की आपूर्तिकर्ता कनाडा ने कहा कि आयात शुल्क से सीमा के दोनों ओर अड़चनें पैदा होंगी। 

कनाडा भी उन देशों में शुमार है, जिन्होंने इस मसले पर कहा है कि अगर राष्ट्रपति अगले सप्ताह आयात शुल्क लगाने की अपनी योजना को पारित कर इसे अमल में लाते हैं तो वे भी इसकी प्रतिक्रिया में कदम उठाएंगे। 

यूरोपीय संघ के देश भी अमेरिका से 3.5 अरब डॉलर के आयात पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाने पर विचार कर रहे हैं। 

विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के महानिदेशक रॉबटरे अजवीडो ने कहा, "व्यापार को लेकर तनातनी किसी के हित में नहीं है।" लेकिन ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा है कि 'व्यापारिक जंग लाभकारी है।'

We must protect our country and our workers. Our steel industry is in bad shape. IF YOU DON’T HAVE STEEL, YOU DON’T HAVE A COUNTRY!

— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 2, 2018


 

Tags:    

Similar News