रिहाइशी इलाकों में बारूद का अवैध भंडारण

रिहाइशी इलाके में विस्फोटक सामग्री के भंडारण को लेकर संवेदनशील अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक गुप्ता द्वारा चौकी प्रभारी सीएम मालाकार की टीम के साथ दो व्यवसायियों के यहां विस्फोटक एक्ट के तहत कार्रवाई की;

Update: 2017-10-08 13:30 GMT

खरसिया।   रिहाइशी इलाके में विस्फोटक सामग्री के भंडारण को लेकर संवेदनशील अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक गुप्ता द्वारा चौकी प्रभारी सीएम मालाकार की टीम के साथ दो व्यवसायियों के यहां विस्फोटक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड की सघन बसाहट में स्थित दोनों ही दुकानों में लाइसेंस के बिना नवीनीकरण ही व्यवसाय का संचालन पाया गया। वहीं रिहाइशी इलाके में भंडारण एवं अनुज्ञापित शर्तों के विपरीत पाए जाने पर चंचल अग्रवाल (सुमन सेंटर) से 83160 रुपए मूल्य के 12 कार्टून पटाखे पुलिस द्वारा जप्ती बनाए गए। इस संबंध में ज्ञात हुआ है कि दोनों ही फर्मो द्वारा लायसेंस नवीनीकरण के लिए अप्लाई किया हुआ है पर लायसेंस नवीनीकरण नही हो पाया है। प्रशासन की इस छापामार कार्यवाही से नगर के फटाखा व्यवसासियों में हड़कंप व्याप्त है। 

व्यापार करें पर सुरक्षा का रखें ध्यान: एसडीएम

खरसिया एसडीएम अभिषेक गुप्ता ने कहा कि व्यापार जरूर करें परंतु जरूरी शर्तों एवं जनसामान्य की सुरक्षा का खयाल अवश्य रखें। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इस बात के मद्देनजर कार्रवाई की गई।

Full View

Tags:    

Similar News