उपसंरपच की शह पर अवैध उत्खनन

 पौसरा गांव में उप -सरपंच की मिली भगत से हर दिन खनिज का अवैध उत्खनन किया जा रहा है;

Update: 2017-11-08 14:49 GMT

बिलासपुर।  पौसरा गांव में उप -सरपंच की मिली भगत से हर दिन खनिज का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। खनिज विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। एक सप्ताह पहले पौंसरा गांव में सरकारी जमीन में अवैध उत्खनन कर रहे एक्सीवेटर तथा गाड़ियों को गांव वालों ने रोका और खनिज विभाग के अफसरों को इसकी जानकारी दी लेकिन गांव वालों की शिकायत के बावजूद विभाग के अफसर गाड़ियों की जप्ती करने नहीं पहुंचे। गांव के सरपंच सनत सूर्यवंशी का कहना है कि गांव की गोचर भूमि में कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है।

एवं अवैध तरीके से खनन का कारोबार किया जा रहा है। ग्राम पंचायत में प्रस्ताव के बावजूद ओहदेदार राजनीतिक पहंच वाले अवैध उत्खनन कर रहे है। आज गांव वाले कलेक्टर के जनदर्शन में पहुंचे तथा गोचर भूमि से कब्जा हटाने की मांग की। 

पौंसरा में भाजपा नेताओं द्वारा भूमि पर पिछले कई साल से अवैध उत्खनन किया जा रहा है। यहां तक कि कुछ नेताओं का ईंट भट्ठा भी सरकारी भूमि पर संचालित किया जा रहा है। एक भाजपा नेता के एक्सीवेटर से गोचर भूमि में अवैध उत्खनन किया जा रहा है। गांव के उप सरपंच की भी मिली भगत है। तथा जनआंदोलन की चेतावनी दी है। गांव के सरपंच सनत सूर्यवंशी, दिनेश प्रेमदास, लव भार्गव, भारत भारती, अल्का, समेत गांव वालों का कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा कई बार मामले कि शिकायत की गई है। कलेक्टर के जनदर्शन में सरपंच ने बताया कि गांव में पिछले कई साल से अवैध रूप से का संचालन किया जा रहा है।

रेत कि निकासी की जा रही है। पंचायत ने कई बार प्रयास की लेकिन गांव के कुछ नेताओं के ईशारे पर हद दिन लाखों का अवैध उत्खनन किया जा रहा है तथा खनिज विभाग को राजस्व की हानि हो रही है। गांव वालों ने कहा है कि यदि एक सप्ताह के भीतर अवैध उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई नहीं होती है तो मुख्य मार्ग में चक्काजाम किया जाएगा।

सरकारी जमीन की खरीदी बिक्री

लिंगियाडीह गांव में भू-माफिया द्वारा शासकीय भूमि की खरीद-बिक्री की जा रही है। यहां कि रहने वाले रतन लाल कश्यप ने आज कलेक्टर के जनदर्शन में शिकायत करते हुए बताया कि रतन लाल का परिवार शासकीय भूमि पर पिछले 50 साल से निवासरत है लेकिन कुछ भू-माफिया जमीन खाली कराने के लिए विकलांग रतन को प्रताड़ित कर रहे है।

रतन का परिवार यहां खेती कर परिवार का भरण-पोषण कर रहा है। पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए रतन लाल कश्यप ने कहा कि उक्त भूमि पर उसने फलदार वृक्ष लगाए है तथा सरकारी जमीन राजस्व विभाग को देने को तैयार है।

Full View

Tags:    

Similar News