अवैध पेट्रोल-डीजल की ब्रिकी करने वाले दुकान में लगी आग, मची अफरा तफरी

बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र में चौतरवा चौक पर अवैध भंडारण कर रखें पेट्रोल-डीजल की दुकान में आज अचानक आग लगने से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गयी;

Update: 2019-09-11 16:45 GMT

बगहा। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र में चौतरवा चौक पर अवैध भंडारण कर रखें पेट्रोल-डीजल की दुकान में आज अचानक आग लगने से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चौतरवा चौक पर ताराचंद प्रसाद के दुकान में अवैध बिक्री के लिए पेट्रोल-डीजल का भंडारण कर रखा गया था। दुकान में आज दोपहर अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया।

इस घटना में अभी तक किसी के जलने या जख्मी होने की सूचना नहीं है। हादसे में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति के नष्ट होने की संभावना है।

Full View

Tags:    

Similar News