अवैध पार्किंग कर उगाही करने वाले तीन गिरफ्तार

 थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस ने अवैध पार्किंग करवाकर लोगों से जबरन पैसा उगाही करने वाले तीन लोग गिरफ्तार किए हैं;

Update: 2018-02-13 13:49 GMT

नोएडा।  थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस ने अवैध पार्किंग करवाकर लोगों से जबरन पैसा उगाही करने वाले तीन लोग गिरफ्तार किए हैं। उनके कब्जे से अथॉरिटी की दो फर्जी रसीद बुक और करीब 16 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

इस मामले में अथॉरिटी के दो ठेकेदारों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी की भनक पाकर दोनों ठेकेदार फरार हो गए हैं। एसएचओ अनिल प्रताप सिंह के मुताबिक पुलिस को सेक्टर 60 में अवैध पार्किंग कराकर लोगों से पैसा वसूलने की शिकायत मिली थी। इस शिकायत पर पुलिस ने एनरजाइजर कंपनी और उसके आसपास की सड़कों पर पार्किंग पर्ची काट रहे लोगों की जांच की।

पता चला कि ठेकेदार भानु प्रताप सिंह और भूपेंद्र  सिंह चौहान को सेक्टर 60 में कुछ जगहों पर पार्किंग का ठेका मिला था। लेकिन उन लोगों ने आसपास की दूसरी सड़कों पर भी कब्जा करके वहां पर अवैध पार्किंग वसूलनी शुरू कर दी, जिससे लोगों के साथ तकरार और जाम की घटना बढ़ने लगी।

इस जांच के बाद अवैध पार्किंग वसूल रहे जीवेंद्र निवासी सेक्टर 72, सुधीर निवासी बिशनपुरा और जागेश्वर देव निवासी मामूरा को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दोनों ठेकेदार फरार हो गए। उनके खिलाफ जांच चल रही है। जल्द ही उन्हें भी अरेस्ट कर लिया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News