एयरफोर्स की 40 एकड़ जमीन से हटाया गया अवैध कब्जा

उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए उपजिलाधिकारी सदर गांव नंगला नंगली में एयरफोर्स की 40 एकड़ भूमि से अवैध कब्जे को विभागीय अधिकारियों द्वारा खाली करा लिया गया है;

Update: 2017-12-28 14:47 GMT

ग्रेटर नोएडा।  उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए उपजिलाधिकारी सदर गांव नंगला नंगली में एयरफोर्स की 40 एकड़ भूमि से अवैध कब्जे को विभागीय अधिकारियों द्वारा खाली करा लिया गया है।

इस कार्य में जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देश पर भारी मात्रा में पुलिस बल व उपजिलाधिकारी की टीम मौके पर लगाई गई थी। दरअसल उच्च न्यायालय में 2017 की पीआईएल के आधार पर इस भूमि से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए थे। इस संबंध में बुधवार को यह कार्यवाही की गई है।

गुरुवार को भी यह कार्रवाई चलेगी और बाकी 40 एकड़ भूमि से भी अवैध कब्जा हटाया जाएगा। अवैध कब्जा हटाने के दौरान उप जिलाधिकारी सदर अंजनी कुमार, जिला प्रशासन व बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहे। गौरतलब है कि एयरफोर्स को दी गई 482 एकड़ जमीन में से करीब 142 एकड़ हरियाणा फरीदाबाद में चली गई है।

गौतमबुद्ध नगर में करीब 80 एकड़ जमीन चिन्हित करके एयरफोर्स को दिया गया था। एयरफोर्स की शिथिलता की वजह से जमीन पर फार्म हाउस बनाकर अवैध रूप से कब्जा जमा लिया गया था। 

Full View

Tags:    

Similar News