अवैध खनन में मुख्यमंत्री के संबंधी प्रमुख रूप से शामिल: अरुण यादव
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण यादव ने आज प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर चल रही नर्मदा सेवा यात्रा पर जम कर प्रहार किया।;
भोपाल। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण यादव ने आज प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर चल रही नर्मदा सेवा यात्रा पर जम कर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल के नेता पिछले 11 साल से नर्मदा में अवैध खनन करते आ रहे हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा कि उन्होंने प्रदेश में अवैध खनन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा है। आज यहां संवाददाताओं से चर्चा में यादव ने कहा कि प्रदेश में 11 साल से अवैध खनन चल रहा है और इसमें मुख्यमंत्री के संबंधी प्रमुख रूप से शामिल हैं।
उन्होंने नर्मदा सेवा यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को 11 साल बाद नर्मदा के संरक्षण की याद आई। यादव ने आरोप लगाया कि प्रदेश में दो साल बाद चुनाव हैं और मुख्यमंत्री आगामी चुनावों में मां नर्मदा के नाम पर वोट मांगने की तैयारी कर रहे हैं।
यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री यात्रा निकालते हुए कह रहे हैं कि अब नर्मदा में अवैध खनन नहीं होने देंगे, इसका मतलब ये हुआ कि अब तक ऐसा होता आया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा के समापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किए जाने की बात है, इसे देखते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखते हुए उनसे अपील की है कि वे अपनी जांच एजेंसियों से एक पृथक जांच कराएं और पता करें कि इन 11 साल में प्रदेश में कितना अवैध खनन हुआ है और मुख्यमंत्री के संबंधियों ने कितनी संपत्ति बनाई है।
अपनी पार्टी की आगे की योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अवैध खनन के मुद्दे को लेकर पार्टी आगामी 22 फरवरी को विधानसभा का घेराव करेगी और मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में इसके बाद हल्लाबोल किया जाएगा।यादव ने मांग की कि पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर में अवैध खनन के संबंध में जो डंपर पकड़े गए हैं, उन पर क्या कार्रवाई हुई है, ये भी बताया जाए।