गुजरात में जीप से अवैध शराब बरामद
गुजरात में जूनागढ़ जिले के चोरवाड क्षेत्र में आज एक जीप से अवैध शराब बरामद की गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-05 18:16 GMT
जूनागढ़। गुजरात में जूनागढ़ जिले के चोरवाड क्षेत्र में आज एक जीप से अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर डांढेरी गांव के निकट तड़के वाहनों की तलाशी के दौरान एक जीप से 133 पेटी में अवैध शराब की 6262 बोतलें जब्त कर ली गयीं। उसी समय पुलिस को देखते ही जीप चालक मौके से फरार हो गया।
जब्त शराब की कीमत आठ लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जीप चालक की तलाश कर रही है।