अवैध रूप से डंप रेत को खनिज विभाग ने किया जब्त

पिछले दिनों बड़माल में अवैध रेत खनन की फोटो लेने गए एक मीडियाकर्मी से भाजपा नेता ललित गुप्ता ने मारपीट कर दी थी;

Update: 2018-05-18 11:38 GMT

विभाष के  प्रदर्शन के कारण भाजपा कांग्रेस की किरकिरी 
रायगढ़।  पिछले दिनों बड़माल में अवैध रेत खनन की फोटो लेने गए एक मीडियाकर्मी से भाजपा नेता ललित गुप्ता ने मारपीट कर दी थी। जिसकी शिकायत मीडियाकर्मी के द्वारा जूटमिल चौकी में दर्ज कराया गया था।

लेकिन लंबा वक्त गुजर जाने के बावजूद खनिज विभाग रेत तस्करी करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई नही कर रहे थे। मंगलवार की दोपहर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के रायगढ़ विधायक प्रत्याशी विभाष सिंह ठाकुर ठेंगापाली चौक में इस मुद्दे को लेकर चक्काजाम कर दिया गया।

इसके बाद सोते से जागते हुए खनिज विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर दो स्थानों में डंप अवैध रूप से रेत को जब्त कर लिया है।     

उड़ीसा सीमा से लगे ग्राम बड़माल में केलो नदी से रेत का अवैध खनन करने वाले भाजपा मंडल महामंत्री ललित गुप्ता के खिलाफ मीडिया कर्मी के द्वारा जूटमिल चौकी में एफआईआर दर्ज कराने पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा इस मुद्दे पर राजनीति करते हुए दूसरे ही दिन एक जांच टीम बनाकर बड़माल पहुंचकर अवैध रेत खनन के मुद्दे को छोड़कर किसी अन्य मुद्दे को लेकर चर्चा करने के बाद वापस बैरंग लौट आए।

इसके बाद भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल भी गांव पहुंचकर अपने पार्टी के नेता ललित गुप्ता को बचाने में लगे रहे, मगर इन दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने रेत खनन का मुद्दे को नही उठा गया।

मगर  कल दोपहर रेत तस्करी के मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर जब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के विधायक प्रत्याशी विभाष सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ठेंगापाली चौक में तपती धूप में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर चक्काजाम किया गया, इसके बाद देर सबेर सोते से  जागते हुए खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आंदोलनकारियों का आंदोलन समाप्त कराने के  बाद  शासकीय भूमि पर डंप कर रखे गए अवैध रेत को जब्त की है।

Tags:    

Similar News