महीने में दो बार हटाया जाएगा अवैध निर्माण, तैयारी पूरी
शहर में भू-माफियाओं पर लगाम कसने के लिए प्राधिकरण ने कमर मजबूत कर ली है
नोएडा। शहर में भू-माफियाओं पर लगाम कसने के लिए प्राधिकरण ने कमर मजबूत कर ली है। सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। महीने में दो बार बड़े पैनामे पर प्राधिकरण अधिसूचित जमीन को खाली कराया जाएगा। एक जमीन को खाली करने की कार्रवाई कई दिनों तक चल सकती है। ऐसे में पुलिस, प्रशासन व प्राधिकरण तीनों ही मिलकर अभियान को सफल बनाने में जुट गए है। अभियान की शुरुआत मंगलवार से होगी।
सरकार की महत्वाकांक्षी पहल शहर की जमीन को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराने की है। प्राधिकरण ने इसकी पूरी तैयारी की है। प्राधिकरण आला अधिकारियों ने हाल ही में बैठक की बतौर सभी विभागों को अपने क्षेत्र में भू-माफियाओं के कब्जे की सूची बनाने को कहा था। यह सूची बन चुकी है। सूची के तहत अवैध निर्माण कैसे हटाया जाएगा। इसकी भी तैयारी हो चुकी है। अभियान मंगलवार से शुरू होगा। खास बात यह है अभियान के तहत महीने में दो बार कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही कई दिन तक चल सकती है। पहले चरण में ग्रामीण इलाको के अलावा मुख्य सड़कों के किनारो को चुना गया है।
यह जमीन प्राधिकरण अधिसूचित है। लेकिन यह भू-माफियाओं ने कब्जा कर व्यवसायिक गातिविधियां कर रहे है। वह भी कई सालों से। प्राधिकरण एक अधिकारी ने बताया कि इन सभी लोगों को कई बार नोटिस जारी किया गया। रिमाइंडर भी भेजे गए। लेकिन इन्होंने नियमों का उल्लंघन करते हुए व्यवसायिक गतिविधियां बंद नहीं की। यही नहीं सूची में कुछ ऐसे किसान भी शामिल है। जिन्होंने जमीन के बदले मुआवजा ले लिया। लेकिन जमीन प्राधिकरण के हस्तगत नहीं की। खाली होने की वजह से किसान ने जमीन पर कब्जा कर लिया। वहां दुकाने बनाकर अन्य लोगों को बेच दी। ऐसे कई दर्जन मामले सूची में शामिल है।