अवैध ईंट भट्ठा हुआ सीज

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बक्शा क्षेत्र में ग्राम समाज की जमीन अवैध रुप से चल रहे भट्ठे पर जिला प्रशासन ने छापा मारकर ईंट भट्ठे को सीज कर दिया;

Update: 2017-06-26 15:22 GMT

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बक्शा क्षेत्र में ग्राम समाज की जमीन अवैध रुप से चल रहे भट्ठे पर जिला प्रशासन ने छापा मारकर ईंट भट्ठे को सीज कर दिया।

उप जिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शिनी ने आज यहां बताया कि सदर तहसील एवं बक्शा थाना क्षेत्र के अब्दुल्लाहपुर गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव करीब 11 वर्ष पहले ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रुप से कब्जा करके ईंट भट्ठा स्थापित करके ईंट बना रहे थे।

गांव के एक व्यक्ति ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की थी।

उपजिलाधिकारी ने कल राजस्वकर्मियों और बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तथा दमकल की गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचकर दहकते भट्ठे को ठंडा कर दिया।

उन्होंने ईंट भट्ठा को सीज करते हुए मौके से कुल आठ लाख ईंट को कब्जे में लेकर थानाध्यक्ष बक्शा को इसकी सुरक्षा और नीलामी के लिए सुपुर्द कर दिया।

उन्होंने कहा कि ईंट भट्ठा मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News