आईआईटी के छात्रों ने मच्छर पकड़ने की मशीन बनायी

आईआईटी के छात्रों ने लोगों को मच्छरों और र्बैक्टीरिया से निजात दिलाने की एक अनोखी मशीन बनाई है जिसमें जाकर मच्छर कैद हो जाते हैं।;

Update: 2018-01-21 12:25 GMT

नयी दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के छात्रों ने लोगों को मच्छरों और र्बैक्टीरिया से निजात दिलाने की एक अनोखी मशीन बनाई है जिसमें जाकर मच्छर कैद हो जाते हैं।

आईआईटी मद्रास के छात्रों ने तकनीकी शिक्षा में नवाचार कार्यक्रम के तहत यह मशीन बनाई है जिससे मच्छरों को पकड़ा जा सकता है।

यह विश्व की अपनी तरह की पहली मशीन है और इसका नाम बोगोर्चिट है। इस मशीन को सात सदस्यीय टीम ने बनाया है।

अभी तक लोग गुड नाईट या आॅल आॅउट जैसे उपकरणों या कछुआ छाप अगरबती जला कर मच्छरों को भगाते हैं लेकिन इस अनोखे उपकरण को जलाने पर मच्छर इसमें जाकर कैद हो जाएंगे।
आईआईटी मद्रास रिसर्च पार्क में तैयार इस मशीन को अभी बाज़ार में उतारा नहीं गया है लेकिन आॅर्डर पर यह बनायी जा रही हैं।

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गत दिनों इस रिसर्च पार्क के दौरे के दौरान इस मशीन का अवलोकन किया तथा उसमें विशेष दिलचस्पी दिखाई और इस उत्पाद के बारे में पूछताछ की तथा छात्रों को इसके लिए बधाई भी दी।
श्री जावड़ेकर ने जब वहां एक समारोह को संबोधित किया तो उन्हें यह मशीन उपहार स्वरुप भेंट भी की गयी।

इस मशीन की कीमत दो हज़ार रुपए है और इसके साथ इसमें उपयोग होने वाले चार रिफिल मुफ्त मिलेेंगे जो एक साल तक चलेगें।

यह मशीन बिजली से चलती है और दो घंटे जलने पर यह धीरे धीरे आसपास के मच्छरों को पकड़ लेती है।
इस मशीन की खासियत यह है कि इसमें प्रयुक्त होने वाला रिफिल जहरीला नहीं है। इसमें से निकलनेवाली तरंगों से आकर्षित होकर ये मच्छर इसमें लगे एक नेट यानी जाली में फंस जाते हैं और उनके एंटीना टूट कर गिर जाते हैं। इसके कारण मच्छर उड़ नहीं पाते । जाली के ढक्कन को हटा कर इन मच्छरों को साफ़ कर दिया जा सकता है।

इस प्रोजेक्ट के प्रभारी हेमचंद्र ने बताया कि यह मशीन बैक्टीरिया रोधी भी है। इसमें पकडे गए मच्छरों की जांच कर पता लगाया जा सकता है कि ये डेंगू. चिकनगुनिया, जिका और मलेरिया के मच्छर हैं या नहीं।

इस मशीन से मच्छर इतने निष्क्रिय हो जाते हैं कि वे न तो उड़ पाते हैं और न लोगों को काटने की स्थिति में होते हैं।

उन्होंने बताया कि वे जल्द ही इसे बाज़ार के लिए लांच करेंगे और इसकी मार्केटिंग करेंगे ताकि लोगों को पता चल सके और उन्हें हर शहर में इसकी मिल सके।

 

Tags:    

Similar News