आईआईटी कानपुर के निदेशक कोरोना संक्रमित
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के निदेशक प्रोफेसर अभय कारंदिकर कोरोना संक्रमण के शिकार हो गये हैं;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-05 00:38 GMT
कानपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के निदेशक प्रोफेसर अभय कारंदिकर कोरोना संक्रमण के शिकार हो गये हैं।
संस्थान के उप निदेशक प्रो एस गणेश ने मंगलवार को बताया कि प्रो कारंदिकर को दो दिन पहले हल्का बुखार आया था। चिकित्सक की सलाह पर उन्होने कोरोना टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट में वह संक्रमित पाये गये।
उन्होने बताया कि चिकित्सकों की सलाह पर वह मैक्स अस्पताल दिल्ली में भर्ती हो गये हैं। वह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं।