इग्नू में होगी शेयर बाजार की पढ़ाई
नयी दिल्ली ! शेयर बाजार से जुड़े पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई एनएसई अकादमी लिमिटेड ने इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय;
नयी दिल्ली ! शेयर बाजार से जुड़े पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई एनएसई अकादमी लिमिटेड ने इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से करार किया है।
एनएसई ने आज यहाँ बताया कि इस करार के तहत दोनों मिलकर शेयर बाजार पर आधारित सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रम पेश करेंगे। इस संबंध में हुये करार के तहत इग्नू सर्टिफिकेट प्रोग्राम आॅन डेरिवेटि्वस एंड आॅप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटिजीज, सर्टिफिकेट प्रोग्राम आॅन सेक्युरिटीज मार्केट और सर्टिफिकेट प्रोग्राम आॅन फाइनेंशल मॉडलिंग एंड एल्गोरिदम ट्रेडिंग के पाठ्यक्रम शुरू करेगा।
एनएसई पहली बार पत्राचार के जरिये पाठ्यक्रमों की पेशकश करने जा रहा है। इसके लिए एनएसई अकादमी और इग्नू का स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज मिलकर पाठ्य सामग्री विकसित करेंगे।