पॉली4 के आयात के लिए इफको का समझौता
इफको सिरियस से सालाना 10 लाख टन पॉली 4 का आयात करेगा;
नई दिल्ली । सहकारिता क्षेत्र की दुनिया की सबसे बड़े कम्पनी इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर काअपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने उर्वरकों में पोषण जरुरतों को पूरा करने के लिए सिरियस मिनरल्स पीएलसी से पॉली 4 के आयात के लिए एक समझौता किया है ।
इफको सिरियस से सालाना 10 लाख टन पॉली 4 का आयात करेगा । यह समझौता आठ वर्षो के लिए है जिसे आपसी सहमति से बढाकर 11 साल भी किया जा सकता है । इसके साथ ही अपसी सहमति से पॉली 4 का आयात 12.5 लाख टन भी किया जा सकता है । इसके बाद इस समझौते की अवधि 10 साल के लिए और बढायी जा सकती है ।
भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा उर्वरक बाजार है जहां सालाना तीन करोड़ टन इसकी खपत है । देश की बढती जनसंख्या के खाद्य जरुरतों को पूरा करने के लिए देश में तेजी से उर्वरकों की मांग बढ रही है । दोनों कम्पनियों के बीच इस समझौते से फसलों की उत्पादकता बढ सकेगी ।
सिरियस के प्रबंध निदेशक क्राइस फ्रेसर ने इफको के साथ लम्बी अवधि के समझौते पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कह है कि पॉली4 का भारतीय कृषि पर साकारात्मक असर होगा । किसानों को इसका लाभ वर्षो तक मिलेगा ।
इफको के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सह प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी ने कहा कि पॉली 4 एक अद्भूत अवसर उपलब्ध कराता है जिससे फसलों की उत्पादकता बढेगी और किसानों को अर्थिक लाभ होगा। पॉली 4 में बहु पोषण क्षमता है जिससे मिट्टी में वर्षो तक फायदा होगा । इससे संतुलित उर्वरक का उपयोग होग जिसके जो इफको का पहल है । इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसानों की आय के 2022 तक दोगुना करने के सपने को साकार किया जा सकेगा ।